Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 19:20
बीजिंग : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि भारत-चीन व्यापार उच्च वृद्धि के रास्ते पर फिर लौटेगा और दोनों देशों द्वारा निर्धारित 100 अरब डालर के लक्ष्य पर पहुंचेगा। पिछले दो साल में दोनों देशों के बीच व्यापार धीमा हुआ है।
हाल में स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान चिदंबरम ने चीन के सरकारी सीसीटीवी को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘चीन हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है। इस मामले में हम तेजी से आगे बढ़ रहे थे लेकिन पिछले डेढ़ साल में कमोबेश यह स्थिर है। इसका कारण दोनों देशों में नरमी है।’ पिछले साल दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने 2015 तक द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब डालर का लक्ष्य निर्धारित किये।
चिदंबरम ने कहा, ‘हमें लगता है कि हम जल्दी ही नरमी से बाहर आएंगे। इसमें फिर से वृद्धि होगी। दोनों देशों के बीच व्यापार का लक्ष्य 100 अरब डालर है। हम उम्मीद करते हैं कि हम इसे दो-तीन साल में हासिल कर सकते हैं।’ वर्ष 2013 में द्विपक्षीय व्यापार इससे पिछले साल के मुकाबले 1.5 प्रतिशत घटकर 65.47 अरब डालर रहा। 2012 में यह घटकर 66.7 अरब डालर पर आ गया जबकि 2011 में यह रिकार्ड 74 अरब डालर पर था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 19:20