Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 19:27
नई दिल्ली : एचटी मीडिया और अमेरिका स्थित अपोलो ग्लोबल के बीच स्थापित संयुक्त उद्यम इंडिया एजुकेशन सर्विसेज ने कामगार पेशेवरों को प्रशिक्षण देने के लिए अगले दस साल में देशभर में 50 केंद्र खोलने की योजना बनाई है।
ब्रिज स्कूल आफ मैनेजमेंट नाम से केंद्र चलाने वाली कंपनी वर्तमान में गुड़गांव में एक केंद्र का संचालन कर रही है और जल्द ही वह नोएडा में दूसरा केंद्र खोलेगी।
कंपनी के सीईओ राजेश पुरी ने बताया, आज भारत में सही पद के लिए सही प्रतिभा तलाशने में मुश्किल आती है। हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।’’ केंद्र ने 3 से 8 साल के अनुभव वाले मध्य.स्तर के कामगार पेशेवरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी अगले एक दशक में करीब एक लाख लोगों को प्रशिक्षण देगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 19:27