भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता बाधित

भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता बाधित

चेन्नई : यूरोपीय संघ (ईयू)-भारत मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर वार्ता बाधित हो गई है। इसे पूर्ण करने में कठिनाई आ रही है और भारत लोकसभा चुनाव की तरफ भी बढ़ रहा है। यह बात बुधवार को ब्रिटेन के एक मंत्री ने कही। ब्रिटेन के व्यापार, नवाचार और कौशल मंत्री विंस केबल ने एक सवाल के जवाब में कहा, यह बाधित हो चुका है। भारत में चुनाव भी सामने आ रहा है। समझौते को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विंस यहां `ग्रेट ब्रिटिश उत्सव` का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे, जिसमें भारत में काम करने वाली कुछ बरतानी कंपनियां शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि ईयू एफटीए में बाधक बन रहे मुद्दे को सुलझाना चाहती है। उन्होंने साथ ही कहा कि मुद्दे भारत की ओर से उठाए जा रहे हैं। केबल ने कहा, अभी (वार्ता की गति) धीमी है। उन्होंने हालांकि इस पर कुछ अधिक स्पष्ट करने से इंकार कर दिया कि क्या लोगों के अधिक मुक्त आवागमन की भारतीय मांग वार्ता को प्रभावित कर रही है।

भारत मांग करता रहा है कि सेवा और औषधि क्षेत्र को बाजार में अधिक पहुंच की इजाजत मिले और पेशेवरों की मुक्त आवाजाही के लिए वीसा नियम उदार हों। केबल ने हालांकि कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाकर वर्तमान स्तर से दोगुना करना चाहता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 18:20

comments powered by Disqus