भारत की आर्थिक वृद्धि दर कमजोर रहेगी: ओईसीडी

भारत की आर्थिक वृद्धि दर कमजोर रहेगी: ओईसीडी

भारत की आर्थिक वृद्धि दर कमजोर रहेगी: ओईसीडी लंदन : पेरिस स्थित आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा है कि भारत व चीन सहित दुनिया की अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर कमजोर रहेगी। ओईसीडी का कहना है कि विकसित दुनिया में वृद्धि दर स्थिर रहेगी।

भारत व चीन के अलावा ब्राजील व रूस की आर्थिक वृद्धि दर कमजोर रहने का अनुमान है। शोध संस्थान ने कहा कि ये अनुमान कंपोजिट लीडिंग इंडिकेटर्स (सीएलआई) पर आधारित हैं। सीएलआई से संकेत मिलता है कि ब्राजील, चीन व भारत में वृद्धि दर रख से नीचे रहेगी। ओईसीडी ज्यादातर विकसित देशों का संगठन है।

मार्च में भारत की सीएलआई 97.7 रही। फरवरी में भी यह इसी स्तर पर थी, जबकि जनवरी में यह 97.8 व दिसंबर में 97.9 रही थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 19:16

comments powered by Disqus