Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 20:49
नई दिल्ली : माइक्रोसाफ्ट की एक रपट के अनुसार स्पैम ईमेल भेजने वाले देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है। इन ईमेल में दुष्प्रचार करने वाली सामग्री होती है जिसमें दवा उत्पादों से जुड़े विज्ञापन तथा अश्लील यौन सामग्री शामिल हैं।
सर्वेक्षण के अनुसार जनवरी-जून 2013 के दौरान सबसे अधिक बोटनेट स्पैम जिन देशों से भेजे गए उनमें अमेरिका पहले नंबर पर है। उसके बाद क्रमश: चीन, ब्रिटेन तथा भारत का नंबर आता है।
साइबर अपराधी दुष्प्रचार वाले साफ्टवेयर या मालवेयर वितरित करते हैं जिनसे एक कंप्यूटर बोट में बदल जाता है जिससे वह कंप्यूटर इंटरनेट पर स्वत: ही काम करता है और पीसी के मालिक को इस बारे में पता ही नहीं होता।
इसके अनुसार साल 2013 की पहली छमाही में बोटनेट से सबसे अधिक स्पैम भेजने वाले देशों या क्षेत्रों में अमेरिका पहले नंबर पर है। अमेरिका से 29216 आईपी एड्रेस से स्पैम भेजे गए। चीन में यह संख्या 16094, ब्रिटेन से 7728 तथा भारत से 5779 रही। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 20:49