Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 19:11
मुंबई : रेटिंग एजेंसी इकरा ने आज कहा कि 2014-15 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत को छू सकती है। उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में विनिर्माण और निवेश में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
इकरा ने एक नोट में कहा, भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2014 की पहली छमाही में न्यूनतम स्तर से उबरने की प्रक्रिया में आ गयी थी। हमें उम्मीद है कि यह 2014-15 में यह बढ़कर 5-5.5 प्रतिशत रहेगी जो 2013-14 में 4.6 प्रतिशत थी। इकरा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में विनिर्माण क्षेत्र में हल्का सुधार और और निवेश की गतिविधियां बढ़ने से जीडीपी वृद्धि दर में तेजी आने की संभावना है।
अरण जेटली के नेतृत्व में वित्त मंत्रालय और नरेंद्र मोदी सरकार के लिए प्राथमिकताओं का सुझाव देते हुए इकरा ने कहा कि सुधार के आयामों का विस्तार और गति तेज कर वृद्धि दर 6 प्रतिशत तक भी पहुंचायी जा सकती है।
वित वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई थी। ऐसा मुख्य तौर पर तत्कालीन सरकार की नीतिगत जड़ता, वैश्विक बाजार में नरमी, उच्च ब्याज दर और निवेश घटने के कारण हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 19:11