Last Updated: Friday, May 9, 2014, 23:17
बेंगलूर : इन्फोसिस के कार्यकारी चेयरमैन एन आर नारायणमूर्ति ने आज कहा कि भारत अब भी ऐसा देश है जहां हेल्थकेयर, शिक्षा, पोषण व आश्रय से जुड़ी समस्याएं कायम हैं और हमें खुद को संपन्न समाज कहने से पहले अभी इन क्षेत्रों में लंबी दूरी तय करनी होगी। वे यहां गूगल के परिसर में वैश्विक हेकाथन कार्य्रकम कोड फोर इंडिया को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, भारत ने आजादी के बाद बीते 65 से अधिक वर्षों में कुछ क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है लेकिन इसके साथ ही शिक्षा, हेल्थकेयर, पोषण व आश्रय जैसे मोर्चे पर वह और अधिक गंभीर समस्याओं से दो चार है। उन्होंने कहा, खुद को संपन्न समाज कहने से पहले हमें इनमें से हर क्षेत्र में लंबी दूरी तय करनी होगी। नारायणमूर्ति ने कहा कि इस समाज में सरकार की बड़ी भूमिका है और अमीर व गरीब के बीच बड़ी खाई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 23:17