Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 20:25

नई दिल्ली : भारत जैसे उभरते बाजार फेसबुक की वृद्धि के लिये प्रमुख स्रोत हैं। बड़ी संख्या में उपयोक्ता हैंडसेट के जरिए फेसबुक का उपयोग कर रहे हैं। इससे कंपनी की विज्ञापन आय दिसंबर तिमाही में 76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.34 अरब डॉलर हो गयी। इसमें मोबाइल विज्ञापन आय की हिस्सेदारी करीब 53 प्रतिशत है जो एक साल पहले करीब 23 प्रतिशत थी।
फेसबुक ने कहा, सभी क्षेत्रों में मोबाइल फोन के जरिये फेसबुक का उपयोग करने वाले दैनिक सक्रिय उपयोक्ताओं (डएयू) की संख्या बढ़ती जा रही है। इसमें ब्राजील, अमेरिका तथा भारत प्रमुख स्रोत हैं। इन क्षेत्रों में दिसंबर 2013 के दौरान मोबाइल के जरिये फेसबुक तक पहुंच में 2012 के इसी महीने के मुकाबले अच्छी वृद्धि हुई है। साथ ही भारत में मासिक आधार पर उपयोग करने वाले उपयोक्ताओं (एमएयू) की संख्या दिसंबर 2013 के अंत में 9.3 करोड़ रही। इसमें 7.5 करोड़ ने अपने मोबाइल फोन के जरिये फेसबुक लॉगइन किये।
वैश्विक स्तर पर फेसबुक के 1.23 अरब एमएयू हैं जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत अधिक है। इसमें 94.5 करोड़ मोबाइल एमएयू हैं जो सालाना आधार पर 39 प्रतिशत अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 20:25