Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 19:38
नई दिल्ली : भारत का श्रम बाजार चीन की तुलना में अधिक सस्ता है। टावर्स वाटसन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में श्रमिकों का औसत वेतन भारत की तुलना में लगभग दोगुना है। वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी ने कहा है कि 2013 में डालर की तुलना में रुपये में भारी गिरावट से भारत में श्रम की लागत और घटी है। इसके विपरीत चीन की मुद्रा येन डालर के मुकाबले मजबूत हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में शीर्ष प्रबंधन स्तर पर भी वेतन चीन से काफी कम है। चीन में कार्यकारियों का औसत वेन 2,15,000 डालर सालाना है, जबकि भारत में यह 94,000 डालर वार्षिक है। इसमें कहा गया है कि 2014 में चीन में श्रमबल का आंकड़ा 79.8 करोड़ से घटकर 79.5 करोड़ रह जाएगा। वहीं दूसरी ओर भारत में श्रमबल का आंकड़ा 2013 के 48.7 करोड़ से बढ कर 49.2 करोड़ पर पहुंच जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 19:38