भारत ने बजटीय घाटे के लक्ष्य को पूरा किया: मूडीज

भारत ने बजटीय घाटे के लक्ष्य को पूरा किया: मूडीज

भारत ने बजटीय घाटे के लक्ष्य को पूरा किया: मूडीजनई दिल्ली : वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मंगलवार को कहा कि भारत का अंतरिम बजट उसकी उन अपेक्षाओं के अनुरुप है, जिनके तहत उसने सरकार के लिए बीएए3 रेटिंग तथा स्थिर परिदृश्य रखा था। मूडीज ने हालांकि आगाह किया है कि भारत की राजकोषीय स्थिति कमजोर बनी हुई है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि भारत की बीएए3 सरकारी रेटिंग पर मूडीज के स्थिर परिदृश्य में सरकार के ऊंचे घाटे व ऋण अनुपात से उपजे व्यापक आर्थिक जोखिम शामिल हैं। इसमें तदर्थ कदमों के जरिए राजकोषीय घाटे पर काबू पाने के उसके हाल ही के प्रयासों को भी शामिल किया गया है।

इसके अनुसार, मूडीज ने नोट किया है कि भारत का राजकोषीय घाटा दो साल में घटा है लेकिन इसका सामान्य (केंद्रीय व राज्य) सरकारी राजकोषीय घाटा अन्य समकक्ष देशों की तुलना में ऊंचा बना हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 17:38

comments powered by Disqus