एशिया में भारत सबसे पसंदीदा बाजार, अबतक 7.8 अरब डॉलर का निवेश

एशिया में भारत सबसे पसंदीदा बाजार, अबतक 7.8 अरब डॉलर का निवेश

नई दिल्ली : विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लिये भारतीय बाजार लगातार पंसदीदा बना हुआ है। बाजार में एफआईआई का शुद्ध रूप से निवेश मई में 2.3 अरब डॉलर रहा। इससे इस साल अबतक कुल निवेश 7.8 अरब डॉलर हो गया है। एचएसबीसी ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है।

शोध रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में भारत अभी भी निवेशकों के लिये पसंदीदा बाजार बना हुआ है। वहीं मलेशिया के मामले में झुकाव सबसे कम है। वैश्विक वित्तीय सेवा इकाई के मुताबिक मई में होने वाला एफआईआई प्रवाह मिला-जुला रहा। निवेशक ज्यादा चुनिंदा हो रहे हैं। एशिया क्षेत्र में निवेशकों ने भारत में खरीदारी की, ताइवान के उपर कोरिया को तरजीह दी और वहीं दूसरी तरफ थाई शेयरों की बिकवाली की।

कुल मिलाकर विदेशी निवेशकों ने जनवरी से 26 मई तक एशिया में 18.8 अरब डालर निवेश किये। इसमें जापान शामिल नहीं है। इसमें से भारत ने 7.8 अरब डालर निवेश प्राप्त किया। उसके बाद ताइवान (6.3 अरब डॉलर) तथा इंडोनेशिया (3.6 अरब डॉलर) का स्थान रहा। कोरिया तथा फिलीपीन को क्रमश: 0.9 अरब डॉलर तथा एक अरब डॉलर प्राप्त हुए। वहीं निवेशकों ने थाईलैंड में राजनीतिक अनिश्चितता को देखते हुए शेयरों की बिकवाली की।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 19:18

comments powered by Disqus