स्वास्थ्य सेवा में 2017 तक 1.63 लाख करोड़ का निवेश की दरकार

स्वास्थ्य सेवा में 2017 तक 1.63 लाख करोड़ का निवेश की दरकार

नई दिल्ली : देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को 12वीं पंचवर्षीय योजनावधि में पहुंच वाली सस्ती चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 1,62,500 करोड़ रुपये के निवेश की दरकार होगी। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स की उद्योग के संगठन नैटहेल्थ के साथ तैयार रिपोर्ट में कहा गया है, देश को 2017 तक कम से कम 6,50,000 बिस्तर जोड़ने की जरूरत होगी। इससे प्रति 1,000 आबादी पर बिस्तरों की संख्या बढ़कर 1.7 हो जाएगी, जो फिलहाल 1.3 बिस्तर ही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 तक 6,50,000 बिस्तर जोड़ने के लिए 1,62,500 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी। यह देश के सालाना स्वास्थ्य सेवा खर्च का 50 फीसद बैठता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार द्वारा घोषित योजना के अनुसार करीब 1,30,000 बिस्तर सरकारी क्षेत्र में जोड़े जाएंगे। इससे निजी क्षेत्र को अगले चार साल में करीब 1,30,000 करोड़ रुपये के निवेश से 5,20,000 बिस्तर जोड़ने की जरूरत होगी।

वित्तपोषण के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है, निजी क्षेत्र को 1,30,000 करोड़ रुपये के निवेश में 39,000 करोड़ रुपये इक्विटी निवेश तथा 91,000 करोड़ रुपये दीर्घावधि के ऋण के जरिये जुटाने होंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 16:51

comments powered by Disqus