Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 21:05

नई दिल्ली : करीब एक साल के अंतराल के बाद भारत व पाकिस्तान के वाणिज्य सचिवों की यहां बैठक होने जा रही है जिसमें व्यापार संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा और साथ ही इसी सप्ताह बाद में होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठक का एजेंडा तय किया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘व्यापारिक रिश्तों की समीक्षा के अलावा वाणिज्य सचिव एस आर राव व पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव कासिम एम नियाज बिजली और पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार पर भी चर्चा करेंगे।’ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा व पाकिस्तान के वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान की बैठक 18 जनवरी को होगी। खान यहां दक्षेस कारोबारी नेताओं की बैठक में शामिल होने आ रहे हैं।
पिछले साल जनवरी में एक भारतीय सैनिक का सिर काटने की घटना के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार उदारीकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसके अलावा पाकिस्तान निश्चित समयसीमा में भारत को व्यापार में सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा नहीं दे पाया, जिससे भारतीय अधिकारी खुश नहीं हैं।
पाकिस्तान को भारत को 1,209 वस्तुओं की नकारात्मक सूची को समाप्त करने के बाद दिसंबर, 2012 में एमएफएन का दर्जा देना था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 21:05