भारत के साथ बिजली व्यापार सौदे को पाकिस्तान की मंजूरी

भारत के साथ बिजली व्यापार सौदे को पाकिस्तान की मंजूरी

इस्लामाबाद : बिजली की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने भारत से बिजली खरीदने के सौदे को मंजूरी दी है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को मंत्रिमंडल ने अपनी बैठक में सहमति पत्र के हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की। पिछले महीने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा के साथ बैठक में बिजली व्यापार के मुद्दे पर चर्चा की गई थी।

हाल ही में भारत आए वाणिज्य एवं कपड़ा उद्योग मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को प्रगाढ़ करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। मंत्री ने कहा कि व्यापारिक रिश्ते पाकिस्तान और भारत दोनों के नागरिकों के हित में हैं। उन्होंने कहा कि देश की अल्पकालिक मांग पूरी करने के लिए भारत से बिजली खरीदने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

मुख्यमंत्री शरीफ ने हरियाणा में महात्मा गांधी बिजली परियोजना का भी दौरा किया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान भारत द्वारा वाजिब दर पर बिजली आपूर्ति की पेशकश का स्वागत करेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 23:33

comments powered by Disqus