Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 13:30
नई दिल्ली : देश में व्यस्त समय में बिजली की मांग एवं आपूर्ति में अंतर पिछले महीने 5,378 मेगावाट या 4 प्रतिशत रही। जनवरी 2013 के मुकाबले घाटा काफी कम है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने व्यस्त समय में बिजली की कुल मांग 1,33,506 मेगावाट थी जबकि आपूर्ति 1,28,128 मेगावाट रही। डेलायट इंडिया के वरिष्ठ निदेशक देबाशीष मिश्र ने कहा, मांग एवं आपूर्ति में कमी का कारण बिजली की मांग में कमी तथा क्षमता वृद्धि है।
सीईए के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2013 में व्यस्त समय में बिजली की मांग एवं आपूर्ति में अंतर 11.4 प्रतिशत रही। उस समय कुल मांग 1,32,948 मेगावाट रही जबकि आपूर्ति 1,17,790 मेगावाट थी। बिजली की मांग एवं आपूर्ति में अंतर से सर्वाधिक प्रभावित पूर्वोत्तर क्षेत्र रहा जहां 8.2 प्रतिशत या 171 मेगावाट बिजली की कमी रही। सात पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा तथा मिजोरम में कुल मांग 2,096 मेगावाट रही जबकि आपूर्ति 1,925 मेगावाट थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 13:30