Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 08:49

लंदन : भारत के किफायती आकाश-2 टैबलेट कंप्यूटर के व्यावसायिक संस्करण को सोमवार को ब्रिटेन में लॉन्च किया गया जिसकी कीमत 30 पाउंड रखी गयी है। ब्रिटिश कंपनी डाटाविंड द्वारा निर्मित यूबीस्लेट 7सीआई को आकाश-2 पर आधारित रखा गया है जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर भारत में छात्र-छात्राएं कर रहे हैं।
विश्लेषकों ने कहा कि ब्रिटिश ग्राहक टैबलेट खरीद रहे हैं और बाजार में उपलब्ध अन्य टैबलेट से इसकी तुलना निराशाजनक हो सकता है। बीबीसी की खबर के अनुसार 7 इंच के एंड्रोइड टैबलेट में वाई-फाई, 512 एमबी रैम, एक माइक्रो यूएसबी और 4 जीबी स्टोरेज है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 08:48