मूडीज को 2014-15 में आर्थिक वृद्धि 5.5% रहने का अनुमान

मूडीज को 2014-15 में आर्थिक वृद्धि 5.5% रहने का अनुमान

मुंबई : आगामी आम चुनाव के दौरान सुधार प्रक्रिया में देरी और वृद्धि प्रभावित होने का जिक्र करते हुए अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज कहा कि उसे 2014-15 में आर्थिक वृद्धि 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

मूडीज ने एक रिपोर्ट में कहा, हमें उम्मीद है कि 2014-15 में वृद्धि सकल घरेलू उत्पाद के 5.5 प्रतिशत के बराबर रहेगी क्योंकि चुनाव के कारण सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में देरी होगी जो वृद्धि में सुधार के लिए आवश्यक है। वित्त वर्ष 2014-15 में वृद्धि रझान से कम रही और सरकार के आधिकारिक अनुमान के मुताबिक वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत रहेगी जो 2012-13 में दर्ज 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर से अधिक है। आम चुनाव अप्रैल-मई में हो सकते है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्याज दरें उंची रहेंगी इसलिए रुपए में उतार-चढ़ाव बरकरार रहेगा जिससे आयातकों और निर्यातकों को मुश्किल होगी। एजेंसी ने अर्थव्यवस्था में नरमी, राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम में कमी के मद्देनजर 2014 में गैर-वित्तीय निगमों के लिए भी नकरात्मक दृष्टिकोण जाहिर किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 24, 2014, 17:00

comments powered by Disqus