Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 19:59
नई दिल्ली : देश में दिसंबर 2013 के दौरान 1.1 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया। यह इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने के एफडीआई के बराबर है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान विदेशी निवेश प्रवाह 2 प्रतिशत घटकर 16.56 अरब डालर रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 16.94 अरब डॉलर था।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में सबसे ज्यादा एफडीआई सेवा क्षेत्र (1.59 अरब डॉलर) में आया। उसके बाद क्रमश: औषधि (1.26 अरब डॉलर), निर्माण (91.4 करोड़ डॉलर) तथा वाहन (8.71 करोड़ डॉलर) का स्थान रहा। अप्रैल-दिसंबर, 2013 में सर्वाधिक 3.67 अरब डॉलर एफडीआई मारीशस से आया। उसके बाद क्रमश: सिंगापुर (3.2 अरब डॉलर), ब्रिटेन (3.14 अरब डॉलर) तथा नीदरलैंड (1.6 अरब डॉलर) का स्थान रहा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 19:59