भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कुछ घट सकता है: विश्व बैंक । India`s foreign exchange reserves can decrease: World Bank

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कुछ घट सकता है: विश्व बैंक

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कुछ घट सकता है: विश्व बैंकनई दिल्ली : विश्व बैंक ने कहा है कि भारत को 2013-14 में चालू खाते के घाटे (कैड) की स्थिति से निपटने के लिए अपने विदेशी मुद्रा भंडार से धन निकालना पड़ सकता है।

विश्व बैंक ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट (इंडिया डेवलपमेंट अपडेट) में यह अनुमान व्यक्त किया है। इसके अनुसार, 2013-14 में अंतरराष्ट्रीय भंडार में कुछ कमी आ सकती है, फिर भी वह लगभग पांच महीने के आयात को कवर करने के लिए पर्याप्त होगा।

आर्थिक मामलात सचिव अरविंद मायाराम ने इसी महीने कहा था कि भारत इस साल कैड का वित्तपोषण अपने मुद्रा भंडार को हाथ लगाए बिना ही कर लेगा। वहीं प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा था कि कैड की भरपाई के लिए भारत को विदेशी मुद्रा भंडार से 9 अरब डालर निकालने पड़ सकते हैं। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कैड 21.8 अरब डालर या जीडीपी का 4.9 प्रतिशत रहा था।

सरकार की योजना मौजूदा वित्त वर्ष में कैड को घटाकर 70 अरब डालर या जीडीपी का 3.7 प्रतिशत करने की है। यह 2012-13 में 88.2 अरब डालर या 4.8 प्रतिशत रही थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 23:49

comments powered by Disqus