भारत की वृद्धि दर जल्दी ही रफ्तार पकड़ेगी: राजन

भारत की वृद्धि दर जल्दी ही रफ्तार पकड़ेगी: राजन

आक्सफोर्ड : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने उम्मीद जाहिर की कि भारत की वृद्धि दर जल्दी ही पांच प्रतिशत के स्तर को पार कर जाएगी।

उन्होंने कल आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में विशेष वार्ता के मौके पर कहा कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पांच प्रतिशत के पूर्व स्तर पर ही है और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में इसमें बढ़ोतरी देख सकेंगे। राजन ने यह भी कहा कि वृद्धि दर पूरी तरह से मुद्रास्फीति पर नियंत्रण से जुड़ी है।

उन्होंने कहा ‘मैंने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि वृद्धि को प्रोत्साहित करना और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण एक दूसरे के विरद्ध नहीं है। मुद्रास्फीति, भारत की वृद्धि दर के रास्ते आ रही है।’ राजन ने स्विट्जरलैंड जाते हुए आक्सफोर्ड यूनियन सोसायटी (ओयूएस) के सदस्य छात्रों से मुलाकात की। वह स्विट्जरलैंड में 11 और 12 मई को बैंक फॉर इंटरनैशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी छात्रों से हुई बातचीत को अनाधिकारिक :आफ द रिकार्ड: माना जाए और वह किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बात नहीं करेंगे क्योंकि 16 मई को आम चुनाव के नतीजे आने के बाद ही हालात साफ होंगे। छात्रों से भारतीय अर्थव्यवस्था के हालात पर बातचीत करते हुए राजन ने भरोसा जताया कि जो भी सरकार सत्ता में आएगी वह वृद्धि को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ करेगी। राजन ओयूएस के विशिष्ट वक्ताओं की सूची में शामिल हो गए जिसमें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, दलाई लामा और मदर टेरेसा भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 12:57

comments powered by Disqus