Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 19:19
नई दिल्ली : आर्थिक सुधार का अनुमान जताते हुए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने आज कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। अगले साल यह सुधरकर 5.7 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
एडीबी ने अपनी आउटलुक सप्लीमेंट रिपोर्ट में कहा है, वित्त वर्ष की पहली तिमाही में निचले स्तर को छूने के बाद. निर्यात में सुधार, उंचे औद्योगिक व कृषि उत्पादन के बल पर भारत की अर्थव्यवस्था सुधरती दिख रही है। इसके अनुसार वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सुधरकर 4.8 प्रतिशत हो गई जो पहली तिमाही में 4.4 प्रतिशत थी। यह इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था निम्नतम स्तर से उठ रही है। पहली छमाही में वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत रही है।
इसके अनुसार मार्च 2014 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत तथा आगामी वित्त वर्ष में 5.7 प्रतिशत रहेगी। यह अनुमान अक्तूबर के अनुमान के समान ही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 19:19