भारत की वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रहेगी: सिटी ग्रुप

भारत की वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रहेगी: सिटी ग्रुप

नई दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था में मामूली सुधार हो सकता है और 2014-15 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। यह बात सिटीग्रुप की एक रिपोर्ट में कही गई। सिटिग्रुप ने कहा, हाल में वृद्धि दर नरम रही है और हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान वृद्धि दर मामूली सुधार के साथ 5.6 प्रतिशत रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया कि उत्पादन और आर्डर चुनाव और राजनीतिक अस्थिरता के कारण प्रभावित हुआ है और चुनाव के बाद राजनीतिक क्षेत्र में स्पष्टता उभरने से फैक्ट्री उत्पादन सुधरेगा।

यह रिपोर्ट उस वक्त आई है जबकि औद्योगिक उत्पादन का पैमाना एचएसबीसी इंडिया के विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अप्रैल में 51.3 रहा और मार्च के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। सिटीग्रुप के मुताबिक खराब मानसून सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट का जोखिम पैदा कर सकता है जबकि निर्णायक चुनावी जनादेश, कुछ हद तक ऐसे जोखिम की भरपाई कर सकता है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 5, 2014, 21:25

comments powered by Disqus