Last Updated: Friday, January 10, 2014, 19:38

नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीदों को झटका देते हुए नवंबर,13 में औद्योगिक उत्पादन 2.1 प्रतिशत घट गया। पिछले छह महीनों के दौरान औद्योगिक क्षेत्र का यह सबसे खराब प्रदर्शन है।
विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन और उपभोक्ता सामान विशेषकर फ्रिज, एसी आदि का उत्पादन कम घटने से औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले साल नवंबर में भी औद्योगिक उत्पादन में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी।
औद्योगिक उत्पादन के शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर अवधि में औद्योगिक उत्पादन 0.2 प्रतिशत गिरा है जबकि इससे पिछले वर्ष 2012-13 में इसी अवधि में इसमें 0.9 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 75 प्रतिशत से अधिक योगदान रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र में नवंबर 2013 में 3.5 प्रतिशत गिरावट रही है। एक साल पहले यह 0.8 प्रतिशत गिरा था। औद्योगिक उत्पादन के नवंबर 2013 के आंकड़े जारी होने के साथ ही अक्तूबर के संशोधित आईआईपी आंकड़े भी जारी किये गये जिसमें पहले के 1.8 प्रतिशत के मुकाबले 1.57 प्रतिशत गिरावट रही है।
औद्योगिक उत्पादन में इससे पहले बड़ी गिरावट मई 2013 में 2.5 प्रतिशत की दर्ज की गई।
मांग का मापक माने जाने वाले पूंजी सामानों के क्षेत्र में नवंबर में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, हालांकि, नवंबर 2012 में इस वर्ग में उत्पादन 8.5 प्रतिशत गिरा था। कुल मिलाकर अप्रैल.नवंबर अवधि में इसमें 0.1 प्रतिशत गिरावट रही है जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 11.3 प्रतिशत घटा था।
नवंबर माह में उपभोक्ता सामानों के क्षेत्र में कुल मिलाकर 8.7 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि एक साल पहले इसी माह के दौरान इनमें 0.3 प्रतिशत की गिरावट रही थी। अप्रैल से नवंबर की अवधि में उपभोक्ता सामानों के क्षेत्र में कुल 2.6 प्रतिशत गिरावट रही जबकि एक साल पहले यानी अप्रैल से नवंबर 2012 में इस वर्ग में उत्पादन 3.6 प्रतिशत बढ़ा था।
नवंबर में टिकाऊ उपभोक्ता सामान में सबसे ज्यादा 21.5 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि एक साल पहले इसी माह में इस श्रेणी में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि रही थी। अप्रैल से नवंबर की आठ महीनों की अवधि में इसमें 12.6 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में इस वर्ग में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि रही थी।
कुल मिलाकर नवंबर में 22 उद्योग क्षेत्रों में से 10 में गिरावट रही। गैर-उपभोक्ता टिकाऊ सामानों के वर्ग में नवंबर में 2.5 प्रतिशत वृद्धि रही जबकि एक साल पहले इसमें 1.5 प्रतिशत गिरावट रही थी। अप्रैल-नवंबर में इसमें 6.3 प्रतिशत वृद्धि रही है, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 2.3 प्रतिशत रही थी। आईआईपी में 14 प्रतिशत का भारांश रखने वाले खनन क्षेत्र में नवंबर में एक प्रतिशत वृद्धि रही हालांकि वर्ष 2012 नवंबर में इस क्षेत्र में 5.5 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी।
बिजली उत्पादन क्षेत्र में नवंबर 2013 में 6.3 प्रतिशत वृद्धि हुई है, पिछले साल नवंबर में इसमें 2.4 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। अप्रैल नवंबर 2013 में बिजली उत्पादन 5.4 प्रतिशत बढ़ा है जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.4 प्रतिशत बढ़ा था। मध्यवर्ती सामानों के वर्ग में नवंबर में 3.3 प्रतिशत वृद्धि रही। एक साल पहले इस महीने में यह 1.4 प्रतिशत घटा था। मूलभूत सामानों के वर्ग में 0.7 प्रतिशत वृद्धि रही। नवंबर 2012 में इसमें 1.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी। अप्रैल नवंबर 2013 में इस वर्ग में उत्पादन 0.7 प्रतिशत बढ़ा है जबकि पिछले साल आठ महीनों की इस अवधि में इसमें 2.8 प्रतिशत वृद्धि रही थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 10, 2014, 19:38