इन्फोसिस के एक और आला अफसर काकल का इस्तीफा

इन्फोसिस के एक और आला अफसर काकल का इस्तीफा

नई दिल्ली : इन्फोसिस की भारतीय कारोबार इकाई के परिचालन प्रमुख चंद्रशेखर काकल ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के सहसंस्थापक एन आर नारायणमूर्ति के कंपनी में वापस आने के बाद त्यागपत्र देने वाले काकल नौवें वरिष्ठ कार्यकारी हैं। काकल 1999 में इन्फोसिस से जुड़े थे और उनके पास भारतीय कारोबार इकाई की परिचालनगत जिम्मेदारी भी थी।

इन्फोसिस ने अमेरिकी प्रतिभूति नियामक यूएस एसईसी को आज इसकी सूचना दी। इसके अनुसार, `वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर काकल ने 19 मार्च 2014 को अपना इस्तीफा` दने की इच्छा जताई जो 18 अप्रैल 2014 से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि नारायणमूर्ति पिछले साल जून में कंपनी में लौटे थे ताकि इसे उंची वृद्धि दर की राह पर लौटाया जा सके। हालांकि उनकी वापसी के बाद अब तक कुल मिलाकर नौ वरिष्ठ कार्यकारी त्यागपत्र दे चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 20, 2014, 22:27

comments powered by Disqus