देश के सौर उर्जा क्षेत्र में अच्छी वृद्धि की उम्मीद: रिपोर्ट

देश के सौर उर्जा क्षेत्र में अच्छी वृद्धि की उम्मीद: रिपोर्ट

नई दिल्ली : देश के सौर उर्जा क्षेत्र में आने वाले वर्ष में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है। इसका कारण उर्जा की मांग में वृद्धि तथा अन्य कारण हैं। परामर्श कंपनी टाटा स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट ग्रुप ने एक रिपोर्ट में कहा कि संभावना के दोहन के लिये उपयुक्त मसौदे की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार सौर उर्जा क्षेत्र कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें सौर नीति में स्थिरता शामिल है।

इसमें कहा गया है, उर्जा मांग में वृद्धि, कोयले की कीमत में इजाफा, डीजल के दाम में बढ़ोतरी तथा उर्जा सुरक्षा की चुनौतियों के साथ भारतीय सौर क्षेत्र में अगले पांच साल में तीव्र वृद्धि की उम्मीद है। देश में स्थापित सौर उत्पादन क्षमता 2,600 मेगावाट है।

रिपोर्ट में कहा गया है, देश में सौर उर्जा क्षेत्र की वृद्धि के समर्थन के लिये मूल्य वर्धित उत्पादों तथा सेवाओं पर ध्यान देना, शोध एवं विकास पर जोर तथा परीक्षण सुविधा एवं प्रशिक्षित श्रम शक्ति समय की जरूरत है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 19:50

comments powered by Disqus