शेयर बाजार निवेशकों ने 2013 में खूब कमाया : अध्ययन

शेयर बाजार निवेशकों ने 2013 में खूब कमाया : अध्ययन

नई दिल्ली : महंगाई, आर्थिक सुस्ती तथा अनिश्चित वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों जैसे प्रतिकूल कारणों के बावजूद निवेशकों ने बीते साल यानी 2013 में देश के शेयर बाजारों में निवेश के जरिये अच्छी कमाई की है।

उद्योग मंडल एसोचैम के एक अध्ययन के अनुसार इस दौरान शेयर बाजारों की पूंजी बढ़कर 70 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। आम चुनाव के बाद केन्द्र में नई स्थिर सरकार आने की उम्मीद से वर्ष 2014 बाजार के लिए और बेहतर वर्ष रहने की उम्मीद की जा रही है। अध्ययन के अनुसार दिसंबर में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 21,483 अंक के स्तर को पार कर गया। इस दौरान सेंसेक्स में 1,653 अंक की बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2012 में सेंसेक्स 19,426 अंक पर बंद हुआ था।

इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने साल के दौरान उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की। निफ्टी 6,415 अंक पर पहुंच गया। साल के दौरान निफ्टी में करीब 370 अंक की बढ़त रही। पिछले साल निफ्टी का बंद स्तर 5,905 अंक रहा था। अध्ययन में कहा गया है कि 2013 में कुल बाजार पूंजीकरण 20,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 70 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

एसोचैम महासचिव डीएस रावत ने कहा, ‘शेयर बाजारों की तेजी में विदेशी निवेशकों की भूमिका कायम रही। यदाकदा बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिला। राजनीतिक घटनाक्रम व सुधार गतिविधियों को लेकर अनिश्चितता जारी रहने से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।’

रावत ने कहा, ‘विदेशी निवेशकों ने इस दौरान औषधि, सॉफ्टवेयर और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र को ज्यादा तरजीह दी।’ देश में इस समय 1,740 पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशक हैं जबकि पंजीकृत उपखातों की संख्या बढ़कर 6,400 तक पहुंच गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 19:06

comments powered by Disqus