Last Updated: Saturday, May 3, 2014, 17:31
वाशिंगटन : भारत भवन उर्जा संरक्षण तथा पर्यावरणीय शिल्प-सज्जा के मामले में शीर्ष अमेरिका को छोड़कर 10 शीर्ष देशों में तीसरे स्थान पर है। ‘यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल’ रिपोर्ट की ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार लीडर्स इन एनर्जी एंड इनवायरनमेंटल डिजाइन (एलईईडी) में शीर्ष 10 देशों में की सूची में कनाडा पहले स्थान पर जबकि चीन दूसरे स्थान पर है। इसमें कहा गया है कि सूची यह बताता है कि हरित इमारतों से पर्यावरण के क्षेत्र में किस प्रकार महत्वपूर्ण बदलाव आ रहा है जो इस ग्रह और यहां रहने वाले लोगों के लिये फायदेमंद है।
भारत में नई दिल्ली स्थित 1977 में निर्मित आईटीसी मौर्या होटल का रिपोर्ट में जिक्र है। इस इमारत को एलईईडी के अंतर्गत प्लैटिनम का दर्जा मिला है। यूएसजीबीसी के संस्थापक अध्यक्ष, सीईओ और अध्यक्ष रिक फेडरिजी ने कहा, ‘हम वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये जो कदम उठा रहे हैं वैश्विक समुदाय में उसकी स्वीकार्यता बढ़ रही है।’
शीर्ष 10 देशों में एशिया के अन्य देशों में दक्षिण कोरिया (चौथे) तथा सिंगापुर शामिल हैं। यूरोप में जर्मनी तथा फिनलैंड का स्थान क्रमश: छठा और 10वां है। दक्षिण अमेरिका में ब्राजील सातवें तथा पश्चिम एशिया में संयुक्त अरब अमीरात नौवें स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 17:31