Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 20:44
नई दिल्ली : सरकार काले धन के बारे में एक वैश्विक खुलासे में सामने आये कुछ भारतीय मूल के व्यक्तियों व फर्मों के नामों से जुड़े लोगों के वित्तीय लेन देन का ब्यौरा हासिल करने के लिए आस्ट्रेलिया से संपर्क करेगी।
इस खुलासे में भारतीय मूल के लगभग 600 फर्मों व व्यक्तियों के नाम सामने आये थे जिन्होंने अपना धन कथित रूप से आस्ट्रेलिया में जमा करा रखा है। सरकार इनमें से कुछ नामों से जुड़े वित्तीय लेनदेन का ब्यौरा हासिल करने के लिए आस्ट्रेलिया से संपर्क करेगी।
लगभग 160 पत्रकारों के समूह इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इन्वेस्टिगेटिव जनर्लिस्टस (आईसीआईजे) के उस दावे के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है कि उसके पास काले धन के बारे में 170 से अधिक देशों के 2.5 लाख व्यक्तियों व फर्मों के गोपनीय रिकार्ड है। आईसीआईजे का मुख्यालय अमेरिका में है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आईसीआईजे के दावे के बाद केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो (सीईआईबी) ने एक सूची अन्य एजेंसियों को भेजी है जिसमें भारतीय मूल की कंपनियों व व्यक्तियों के 600 से अधिक नाम हैं। ऐसा संदेह है कि इन कंपनियों व लोगों ने अपना धन विदेशों में कर के लिहाज से पनाहगाह समझे जाने वाली जगहों में जमा कर रखा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 20:44