Last Updated: Monday, January 6, 2014, 20:51
नई दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्रालय जल्द ही नई शर्तों के आधार पर 56 तेल और गैस ब्लॉक बोली के लिए पेश करेगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव विवेक राय ने सोमवार को कहा, ‘‘हम आगामी पेट्रोटैक सम्मेलन में 56 तेल एवं गैस ब्लॉक की जानकारी देंगे। लेकिन इन ब्लॉक के लिये बोलियां मंगाने के बारे में नोटिस अगले महीने किसी समय जारी किया जायेगा।’’ राय ने यहां एक उद्योग मंडल के कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि नई तेल खोज लाइसेंसिंग नीति (नेल्प-10) के 10वें दौर में बोली लगाने वालों को यह बताना होगा कि क्षेत्र में उत्पादन शुरू होने के दिन से ही वह सरकार को कितना हिस्सा देंगे।
उन्होंने कहा कि यह शर्त प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी. रंगराजन के नेतृत्व वाली समिति द्वारा दी गई सिफारिश के अनुरूप है। समिति ने भविष्य में तेल एवं गैस आवंटन के लिये मंत्रालय को अपनी सिफारिशें पहले ही सौंपी हैं। राय ने कहा कि जो कंपनी क्षेत्र से सबसे ज्यादा तेल अथवा गैस हिस्से की पेशकश करेगी उसी को ब्लॉक आवंटित किया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 20:51