Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 13:59

नई दिल्ली : ढांचागत सुविधाओं के विकास और परिचालन में काम आने वाली चीजों के आयात के मामले में 2020 तक भारत दुनिया का नंबर एक देश होगा और 2030 तक पहले स्थान पर बना रह सकता है। यह जानकारी वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में दी गयी है।
इस समय अमेरिका के बाद ऐसे उत्पादों के प्रमुख आयातकों में क्रमश: भारत, हांगकांग, चीन और जर्मनी का स्थान है। एचएसबीसी की एक ताजा रपट में कहा गया है कि भारत में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर निवेश बढेगा। ऐसे में ऐसी परियोजनाओं लिए धातुओं, खनिजों, इमारती सामानों और परिवन उपकरणों की मांग बढने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 13:59