भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.6% रहने का अनुमान: IMF

भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.6% रहने का अनुमान: IMF

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 4.6 प्रतिशत रह सकती है जबकि 2014-15 में इसके 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

आईएमएफ ने ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य में कहा है, ‘भारत में बेहतर मानसून तथा निर्यात में अच्छी वृद्धि से आर्थिक वृद्धि में गति आने की संभावना है तथा निवेश को समर्थन देने वाली मजबूत संराचनात्मक नीतियों से इसमें और मजबूती आने का अनुमान है।’ मुद्रा कोष के अनुसार 2015-16 में वृद्धि दर साधन लागत (कर छोड़कर) पर 6.4 प्रतिशत रहने की संभावना है।

बाजार मूल्य (कीमत और कर जोड़ने के बाद सब्सिडी घटाने) पर भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2013-14 में 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इससे पहले वैश्विक संस्थान ने अक्तूबर में आर्थिक वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत रहने की संभावना व्यक्त की थी। अगले दो वित्त वर्ष के लिये आईएमएफ ने आर्थिक वृद्धि दर क्रमश: 5.4 प्रतिशत तथा 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

भारत की आर्थिक वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष में एक दशक के निम्न स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई। इसका कारण वैश्विक नरमी तथा उच्च ब्याज दर जैसी घरेलू कारक थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य रूपसे विकसित अर्थव्यवस्थाओं में पुनरुद्धार के कारण वैश्विक गतिविधियां 2013 की दूसरी छमाही में मजबूत हुई हैं और 2014-15 में इसमें और सुधार की उम्मीद है।

आईएमएफ के अनुसार, ‘वैश्विक वृद्धि दर 2014 में अब बेहतर रहने की संभावना है और यह करीब 3.7 प्रतिशत रह सकती है जबकि 2015 में इसके 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 22:20

comments powered by Disqus