Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 17:11
वाशिंगटन : भारत ने अगस्त में अमेरिका के सरकारी ऋण पत्रों में निवेश घटाकर 57 अरब डालर के स्तर तक कर लिया। यह पिछले चार महीने का न्यूनतम निवेश है। ऐसा विश्व की इस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में अनिनिश्चतता बरकरार रहने के कारण किया गया है।
देश ने अमेरिकी ट्रेजरी बिलों में निवेश जुलाई के मुकाबले 1.9 अरब डालर घटा दिया जबकि यह 58.9 अरब डालर पर था। वित्त विभाग के ताजा आंकड़ों मुताबिक भारत जून के अमेरिकी सरकार की प्रतिभूतियों में निवेश घटा रहा है। जून में यह आंकड़ा एक माह पहले के 59.9 अरब डालर से बढ़कर 61.2 डालर हो गया था।
अमेरिकी सरकार की ऋण प्रतिभूतियों में सबसे ज्यादा निवेश चीन का है। उसने अगस्त में अमेरिका की 1,268 अरब डालर की प्रतिभूतियां खरीद रखी थीं जो जुलाई के 1279 अरब डालर की तुलना में कम है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 17:11