Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 11:07
मुंबई : टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने आज भरोसा जताया कि भारत एक आर्थिक शक्ति के तौर पर फिर से उभरेगा। टाटा ने कहा कि मुझे हमेशा से ही यह उम्मीद रही है कि भारत एक बार फिर आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता एवं ईमानदारी का मुद्दा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और मुझे खुशी है कि संगठनों द्वारा इस पर ध्यान दिया जा रहा है। राजधानी में प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की दशा पर अप्रवासी भारतीयों की आशंका दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि देश बेहतर दिनों की ओर बढ़ रहा है और भविष्य को लेकर चिंता करने की कोई वजह नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 9, 2014, 11:07