Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 21:04
नई दिल्ली : भारत उच्च वृद्धि के मार्ग पर वापस लौट आएगा जबकि अन्य ब्रिक देश ब्राजील, चीन और रूस की वृद्धि दर रुझान से कमतर होगी। यह बात ओईसीडी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कही।
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा कि मिश्रित प्रमुख संकेतकों (सीएलआई) से स्पष्ट है कि ब्राजील, चीन और रूस में वृद्धि दर रझान से कमतर रहेगी। इसके बावजूद सीएलआई से भारत के लिए सकारात्मक संकेत मिलता है जिससे अपेक्षाकृत बेहतर आय का अनुमान है।
भारत की वृद्धि दर पिछले दो वित्त वर्ष में वैश्विक नरमी और घरेलू आर्थिक नरमी के कारण पांच प्रतिशत से कम रही। भारतीय रिजर्व बैंक को उम्मीद है कि मार्च 2015 को समाप्त चालू वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी और वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत से अधिक होगी। इसके अलावा पर्याप्त बहुमत के साथ नई सरकार के गठन से निवेशकों का रझान बेहतर हुआ है जो शेयर बाजार में तेजी और घरेलू मुद्रा में मजबूती से स्पष्ट होता है।
आर्थिक गतिविधि में रझान के संकेतक सीएलआई से स्पष्ट है कि ज्यादातर उभरते बाजारों में वृद्धि कम हो रही हैं। इसके अलावा सीएलआई के मुताबिक ओईसीडी और अमेरिका एवं कनाडा की वृद्धि दर स्थिर रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 21:04