यामाहा ने करीब 100 YZF-R1 बाइक मंगाई वापस

यामाहा ने करीब 100 YZF-R1 बाइक मंगाई वापस

नई दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने वाहन की हेडलाइट में दिक्कत के चलते भारत में अपनी सुपरबाइक वाईजेडएफ-आर1 वापस मंगा रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट में कहा है, हमारी मूल कंपनी यामाहा मोटर कंपनी ने तय किया है कि वाईजेडएफ-आर1 की कुछ मोटरसाइकिलों की हेडलाइट में एक खामी है जिसे दूर करने के लिए इन्हें वापस मंगाया जाएगा। यह दिक्कत ओवरहीटिंग को लेकर है। कंपनी ने कहा कि यह समस्या दूर करने के लिए हेडलाइट की सब.लीड बदली जाएगी और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कंपनी सूत्रों के मुताबिक, कंपनी करीब 100 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 19:26

comments powered by Disqus