भारतीय एयरलाइंस ने 11 माह में 550 लाख लोगों को कराई सैर

भारतीय एयरलाइंस ने 11 माह में 550 लाख लोगों को कराई सैर

नई दिल्ली : भारतीय विमानन कंपनियों ने इस साल के 11 महीनों में 558.39 लाख लोगों को हवाई सैर कराई जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 4.52 प्रतिशत अधिक है।

नागर विमानन महानिदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय एयरलाइंस ने अकेले नवंबर में 51.37 लाख यात्रियों को सेवाएं प्रदान की, जबकि बीते साल नवंबर में घरेलू विमानन कंपनियों के विमानों से 50.20 लाख यात्रियों से यात्रा की थी।

इस दौरान, 28.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ इंडिगो शीर्ष पायदान पर रही और उसने 14.68 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं। वहीं इस दौरान, जेट एयरवेज और जेटलाइट ने 12.42 लाख यात्रियों को हवाई सैर कराई और उसकी बाजार हिस्सेदारी 24.1 प्रतिशत रही।

एयर इंडिया ने इस दौरान 9.89 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं और उसकी बाजार हिस्सेदारी 19.3 प्रतिशत रही, जबकि स्पाइसजेट ने 9.75 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं और उसकी बाजार हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही। गोएयर ने 4.54 लाख यात्रियों को सेवाएं दी और उसकी बाजार हिस्सेदारी 8.8 प्रतिशत रही। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 14:01

comments powered by Disqus