Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 16:59
वाशिंगटन : प्रसिद्ध खान एकेडमी से जुड़े भारतीय मूल के नागरिक सलमान खान को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ‘प्रेसीडेंशियल अंबेसेडर्स फॉर ग्लोबल एंट्रप्रिन्यॉरशिप’ पहल में एक दूत के तौर पर नियुक्त किया गया है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सफल अमेरिकी कारोबारियों के संगठन प्रेसीडेंशियल अंबेसेडर्स फॉर ग्लोबल एंट्रप्रिन्यॉरशिप की पहली बैठक की अध्यक्षता की। इस संगठन में उन उद्यमियों को शामिल किया गया है जो अगली पीढ़ी के उद्यमियों के विकास के लिए अपना समय, ऊर्जा, विचार और अनुभव साझा करने की प्रतिबद्धता जताते हैं।
खान की मां कोलकाता और पिता बांग्लादेश से ताल्लुक रखते थे। वह गणित और विज्ञान समेत कुछ विषयों पर अध्यापन के लिहाज से 4,800 से ज्यादा वीडियो बना चुके हैं। खान एकेडमी के यूट्यूब पर स्थित चैनल का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 16:59