भारतीय एप्लिकेशन बाजार 2016 तक 3,800 करोड़ को छूएगा

भारतीय एप्लिकेशन बाजार 2016 तक 3,800 करोड़ को छूएगा

पणजी : स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़ोतरी के मद्देनजर देश का ऐप्लिकेशन बाजार 2016 तक चार गुना बढ़कर 62.62 करोड़ डालर (करीब 3,800 करोड़ रुपए) हो सकता है जबकि भुगतान किए जाने वाले ऐप्लिकेशन का योगदान 2,065 करोड़ रुपए है।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (इक्रियर) ने कहा कि फिलहाल भारतीय ऐप्लिकेशन का बाजार 15 करोड़ डालर (करीब 900 करोड़ रुपए) का है लेकिन इसमें विकास की बड़ी संभावना है। इक्रियर के निदेशक और मुख्य कार्यकारी रजत कथूरिया ने यहां श्रीलंका के एक संगठन लिर्न एशिया द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा, ‘भारत डाटा क्रांति के शीर्ष पर है जिसका नेतृत्व मोबाइल करेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 20:09

comments powered by Disqus