Last Updated: Friday, January 3, 2014, 19:01
चेन्नई : मकान खरीदारों को आकर्षित करने के इरादे से इंडियन बैंक तथा इंडियन ओवरसीज बैंक आवास ऋण क्रमश: 10.20 तथा 10.25 प्रतिशत ब्याज पर देने की पेशकश की है।
इंडियन बैंक ने बयान में कहा, ‘‘जो लोग घर खरीदना चाह रहे हैं, इंडियन बैंक विभिन्न कर्ज श्रेणियों में किसी भी अवधि के लिये आवास ऋण 10.20 प्रतिशत ब्याज पर देगा।’’ इसी प्रकार, इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) महिला ग्राहकों को लक्ष्य कर ‘शुभ गृह योजना’ के तहत किसी भी अवधि के लिये 10.25 प्रतिशत ब्याज पर आवास ऋण की पेशकश कर रहा है।
बैंक अन्य के लिये 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर 10.25 प्रतिशत तथा 75 लाख रुपये से अधिक के ऋण पर 10.50 प्रतिशत ब्याज लेगा। दोनों बैंकों की पेशकश 31 मार्च 2014 तक के लिये है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 3, 2014, 19:01