Last Updated: Monday, March 17, 2014, 00:31
मुंबई : भारतीय कंपनियों का देश के बाहर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक कुछ सुधार दिखाई दे रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान भारतीय कंपनियों ने विदेश में परिसंपत्तियों के अधिग्रहण पर 29.34 अरब डॉलर के सौदे किए। इससे पिछले दो वित्त वर्ष के दौरान विदेश में भारतीय कंपनियों का एफडीआई कम हो रहा था।
केयर रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वित्त वर्ष 2006-07 से 2010-11 के दौरान बाहरी विदेशी निवेश काफी तेजी से बढ़ा, लेकिन उसके बाद से इसमें गिरावट आई। वित्त वर्ष 2011-12 और 2012-13 के दौरान यह घटा और 2013-14 में इसमें कुछ सुधार दिखाई दे रहा है।’
रिपोर्ट में बताया गया है कि घरेलू कंपनियों का कुल एफडीआई निवेश चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी की अवधि में 29.34 अरब डॉलर रहा है। 2010-11 में यह 19.25 अरब डॉलर और 2011-12 में 11.18 अरब डॉलर तथा 2012-13 7.13 अरब डॉलर रहा था। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि 2002-03 तथा 2003-04 में सीमित एफडीआई निवेश के बाद इसमें धीरे-धीरे सुधार हुआ, क्योंकि 2004 में विदेश में निवेश की नीति को उदार किया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 21:29