इंडियन ऑयल में विनिवेश पर 9 जनवरी को विचार करेगा ईजीओएम

इंडियन ऑयल में विनिवेश पर 9 जनवरी को विचार करेगा ईजीओएम

इंडियन ऑयल में विनिवेश पर 9 जनवरी को विचार करेगा ईजीओएमनई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) की बृहस्पतिवार को बैठक होगी जिसमें इंडियन ऑयल कारपोरेशन में सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की संभावना पर चर्चा की जाएगी।

पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘इंडियन आयल में विनिवेश पर चर्चा के लिए 9 जनवरी को बैठक होने जा रही है।’’ इंडियन आयल में हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को 3,800 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व प्राप्ति हो सकती है।

यह पूछे जाने पर कि क्या हिस्सेदारी बिक्री पक्की है, राय ने कहा, ‘‘यह पक्की नहीं है, बैठक विनिवेश के बारे में है।’’ बंबई शेयर बाजार में इंडियन ऑयल का शेयर आज 2.2 प्रतिशत टूटकर 199.90 रपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी में सरकार की 78.92 प्रतिशत हिस्सेदारी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 22:56

comments powered by Disqus