Last Updated: Friday, November 15, 2013, 14:21
नई दिल्ली : देश का प्रिंटिंग उद्योग 2015 तक 21 अरब डालर तक पहुंच सकता है। प्रिंटिंग उत्पादों की बढ़ती मांग के साथ कम लागत वाले उत्पाद बनाने के लिये उद्योग में नई प्रौद्योगिकी अपनाने से इसमें वृद्धि का अनुमान है। फिलहाल प्रिंटिंग उद्योग का आकार 12.1 अरब डालर का है।
वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री ईएमएस नचियप्पन ने ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर में पीएएमईएक्स 2013 का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘भारत का 2015 तक प्रिंटिंग क्षेत्र में पहले नंबर पर पहुंचना तय है।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय प्रिंटिंग उद्योग का परिदृश्य बदल रहा है जहां दुनिया में इस क्षेत्र की वृद्धि प्रदर्शन में गिरावट देखी जा रही है वहीं कम लागत तथा नई प्रौद्योगिकी अपनाने को तैयार भारत इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘देश का प्रिंटिंग बाजार फिलहाल 12.1 अरब डालर का है जिसके 2015 तक 20.9 अरब डालर हो जाने का अनुमान है।’ चार दिवसीय प्रिंटिंग तथा संबद्ध मशीनरी उद्योग मेले में 263 कंपनियां भाग ले रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 14:21