रुपया 38 पैसे की मजबूती के साथ एक महीने के उच्च स्तर पर

रुपया 38 पैसे की मजबूती के साथ एक महीने के उच्च स्तर पर

मुंबई : स्थानीय शेयरों में तेजी तथा निर्यातकों व बैंकों की डालर बिकवाली के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 38 पैसे चढ़कर एक महीने के उच्चतम स्तर 61.52 पर बंद हुआ।

स्थानीय बाजार में सुबह रुपया 61.52 प्रति डालर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान 61.41 से 61.64 के दायरे में रहने के बाद यह 61.52 र पर बंद हुआ जो श्रुकवार की तुलना में 38 पैसे या 0.61 प्रतिशत की तेजी दिखाता है। इससे पहले 11 दिसंबर को रुपया 61.25 र प्रति डालर पर बंद हुआ था।

First Published: Monday, January 13, 2014, 20:58

comments powered by Disqus