Last Updated: Friday, December 13, 2013, 11:20
मुंबई : आयातकों की ओर से डालर की मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 30 पैसे कमजोर होकर 62.13 रुपये प्रति डालर पर आ गया।
फारेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डालर की तुलना में रुपया 58 पैसे कमजोर होकर 61.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 30 पैसे और कमजोर होकर 62.13 रुपये प्रति डालर पर आ गया।
फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि आयातकों की ओर से मजबूत डालर मांग के कारण रुपये की धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी आज के शुरुआती कारोबार में 163.25 अंक अथवा 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 20,762.36 अंक पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 11:20