Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 19:05
नई दिल्ली : भारत में टैबलेट की बिक्री 2014 में स्थिर रहने की संभावना है। अनुसंधान कंपनी आईडीसी के अनुसार बीआईएस अनुपालन की अनिवार्यता तथा ‘फैबलेट’ की बढ़ती मांग के बीच टैबलेट की बिक्री स्थिर रहेगी। विश्लेषकों का कहना है कि उभरते बाजारों में एशिया प्रशांत व चीन में टैबलेट की पहुंच सबसे अधिक है। हालांकि ब्राजील, भारत व रूस में भी इसमें उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।
उद्योग के अनुमान के अनुसार पिछले साल देश में टैबलेट की बिक्री 56.4 प्रतिशत बढ़कर 41.4 लाख इकाई पर पहुंच गई। 2012 में यह आंकड़ा 26.6 लाख इकाई रहा था। मुख्य रूप से माइक्रोमैक्स व लावा जैसी कंपनियों द्वारा पेश सस्ते मॉडलों से टैबलेट की बिक्री में इजाफा हुआ।
आईडीसी का अनुमान है कि 2014 में टैबलेट की कुल बिक्री स्थिर रहेगी। सरकार ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के प्रमाणन को अनिवार्य कर दिया है साथ ही फैबलेट यानी 5-7 इंच के उपकरणों की लोकप्रियता बढ़ रही है, जिससे टैबलेट की बिक्री प्रभावित होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 9, 2014, 19:05