फिटनेस को गंभीरता से नहीं लेते भारतीय : रिपोर्ट

फिटनेस को गंभीरता से नहीं लेते भारतीय : रिपोर्ट

नई दिल्ली : एक सर्वेक्षण के मुताबिक, देश में बीमार लोगों की बढ़ती तादाद की मुख्य वजह है, ज्यादातर भारतीय फिटनेस को गंभीरता से नहीं लेते। मोबाइल प्लेटफार्म निंबूज की ‘पल्स आफ द नेशन’ रिपोर्ट में यह पाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, 57 प्रतिशत से अधिक लोगों ने देश में महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म के मामलों की वजह यह है कि भारतीय यौन संबंध बनाने के लिए आतुर रहते हैं। सर्वेक्षण में 63 प्रतिशत लोगों ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है और इसे राजनीति के क्षेत्र से खत्म नहीं किया जा सकता।

सर्वेक्षण रिपोर्ट में कार्यस्थल के बारे में 63 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कार्यस्थल पर 8 घंटे से कम समय देते हैं, जबकि केवल 29 प्रतिशत लोग अपनी मौजूदा नौकरी से खुश हैं। 43 प्रतिशत लोग नौकरी बदलते समय कंपनी चुनने में वेतन को सबसे ज्यादा तरजीह देते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 19:10

comments powered by Disqus