भारत में सस्ता हो सकता है महंगा स्विस चाकलेट

भारत में सस्ता हो सकता है महंगा स्विस चाकलेट

नई दिल्ली : भारत में ग्राहकों को महंगे स्विस चाकलेट आने वाले समय में सस्ते हो सकते हैं। सरकार यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के साथ मुक्त व्यापार समझौता में स्विट्जरलैंड के चाकलेटल पर आयात शुल्क घटा सकती है। ईएफटीए एक चार सदस्यीय संगठन है जिसमें स्विटजरलैंड के अलावा नार्वे, आइसलैंड और लिख्टेंस्टिन शामिल हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘बातचीत में प्रगति जारी है। स्विटजरलैंड ने भारत से महंगे चाकलेट पर शुल्क मौजूदा 30 प्रतिशत से कम करने को कहा है। वाणिज्य मंत्रालय इस मामले पर गौर कर रहा है।’ भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संगठन (ईएफटीए) मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और दोनों पक्षों के बीच 13-14 दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है।

ईएफटीए यूरोपीय संघ (ईयू) के समानातर काम करता है पर उसके साथ उसका सम्पर्क भी है। अधिकारी ने कहा, ‘शुल्क कम होने से भारतीय उपभोक्ताओं को फायदा होगा। आज जब कोई व्यक्ति विदेश से आता है तो वह अपने साथ हमेशा स्विस या बेल्जियम चाकलेट साथ लाता है।’

उसने कहा, ‘ऐसे में क्यों न उन्हें भारत में ही खरीदने का विकल्प दिया जाए। मुझे लगता है कि कम-से-कम चार महंगे स्विस चाकलेटों के मामले में शुल्क घटाने को लेकर घरेलू चाकलेट बनाने वाली कंपनियों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।’ देश में चाकलेट का बाजार करीब 3,000 करोड़ रपये का है और यह क्षेत्र सालाना 15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इसमें बहुराष्ट्रीय कैडबरी और नेस्ले की बड़ी हिस्सेदारी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 2, 2014, 15:22

comments powered by Disqus