Last Updated: Monday, February 10, 2014, 15:45
मेलबर्न : चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह में आस्ट्रेलिया में कुशल कर्मियों के लिए अस्थायी रोजगार वीजा प्राप्त करने वालों की सूची में भारतीय शीर्ष पर हैं।
आव्रजन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जुलाई-दिसंबर, 2013 के दौरान प्रदान किए गए ‘‘सबक्लास-457’’ श्रेणी वीजा में भारतीयों की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत रही। यह वीजा कुशल विदेशी कर्मियों को अस्थायी तौर पर आस्ट्रेलिया में रोजगार के लिए होता है। ताजा आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्राथमिक वीजा अनुदान योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में 31 दिसंबर, 2013 तक वीजा पाने वालों की सूची में भारतीय 23.4 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर हैं। उसके बाद ब्रिटेन (18.6 प्रतिशत) और आयरलैंड (7.9) प्रतिशत का नंबर आता है।
दिसंबर, 2013 तक आस्ट्रेलिया में प्राथमिक वीजा धारकों का आंकड़ा 90,780 था, जो पिछले साल इस अवधि की तुलना में 8.3 प्रतिशत अधिक है। इस श्रेणी में ब्रिटेन सबसे उपर रहा। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 15:45