शेयर बाजार : मुनाफा काट सकते हैं निवेशक

शेयर बाजार : मुनाफा काट सकते हैं निवेशक

नई दिल्ली : शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह के दौरान बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। इसके अलावा निकट भविष्य में जनवरी-मार्च तिमाही के परिणाम शेयर बाजार पर असर डालेंगे। मई दिवस के कारण गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।

घरेलू शेयर बाजार के लिए विदेशी कोषों का धन प्रवाह, वैश्विक संकेतक और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके अलावा वाहन कंपनियां गुरुवार से अपने बिक्री आंकड़ों को जारी करना शुरू करेंगी। ऐसे में निवेशकों की निगाह वाहन कंपनियों के शेयरों पर होगी।

इस सप्ताह जिन महत्वपूर्ण कंपनियों के नतीजे आने हैं उनमें हिन्दुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, जिंदल स्टील एंड पावर और सेसा स्टरलाइट प्रमुख हैं। रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, ‘खबरों के प्रवाह के लिहाज से ये सप्ताह काफी महत्वपूर्ण होगा। एफओएमसी 29-30 अप्रैल को दो दिवसीय बैठक में मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा। इसके अलावा वाहन कंपनियां अप्रैल, 2014 के लिए अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी करेंगी।` (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 19:33

comments powered by Disqus