इंडिगो के घरेलू बेड़े में छह और नई उड़ानें शामिल

इंडिगो के घरेलू बेड़े में छह और नई उड़ानें शामिल

मुंबई : कम किराए वाली विमानन कंपनी इंडिगो ने आज कहा कि वह घरेलू मार्गों के विस्तार की योजना के तहत रविवार से छह नई उड़ानें शुरू करेगी। इंडिगो ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, रांची और कोलकाता से नई सेवाओं का परिचालन किया जाएगा। विमानन कंपनी ने कहा कि बेंगलुरु-भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम की उड़ानें रविवार से शुरू होंगी और शेष सेवाएं 6 अप्रैल से शुरू होंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 29, 2014, 18:27

comments powered by Disqus